Young Windies pacer Alzarri Joseph ended with sensational figures of six for 12 in 3.4 overs, bettering the effort of Pakistan pacer Sohail Tanvir, who had taken six for 14 in the inaugural IPL edition in 2008, on Saturday (April 6) night."It is a dream. I could not have asked for a better start. I just backed my plans and it worked. My plan was to keep it simple and back myself," said Joseph at the post match presentation.
टी-20 लीग किसी भी जगह की हो, कैरेबियाई खिलाड़ियों ने इसमें अपनी अलग पहचान कायम की है। दुनिया के सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल में भी आंद्रे रसेल का जलवा चारों तरफ बोल रहा है। ऐसे में इस बार बारी चमकने की कैरेबियाई गेंदबाजी की थी। जी हां, अल्जारी जोसेफ की आग उगलती गेंदों के सामने मजबूत हैदराबाद अपने घर में बिल्कुल बेबस नजर आया और मुंबई ने यह मैच 40 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। जोसेफ ने इस मैच में केवल 12 रन देकर 6 विकेट लिए।
#IPL2019 #AlzarriJoseph #MIvsSRH